
Electric Cars in India Under 5 lakhs
भारत की सबसे सस्ती कार टाटा नैनो जो हर घर कार मुहिम के तहत लांच की गई थी | हाल ही में चर्चा में आ रहा है | की टाटा नेनो का इलेक्ट्रिक वर्जन भी लांच किया जायेगा जैसे टाटा नैनो अपने कम दामों के लिए काफी चर्चा में रही है | तो अब यह कार अपने इलेक्ट्रिक सेगमेंट टाटा नेनो इलेक्ट्रिक (Tata Neno EV) कार को कुछ ही दिनों में लांच करेगी जिसकी कीमत बहुत ही कम रहने वाली है | यह इलेक्ट्रिक कार 5 लाख (Electric Cars in India Under 5 lakhs) के अंदर ग्राहकों के बीच लांच की जाएगी | टाटा मोटर्स टाटा नेनो इलेक्ट्रिक (Tata Neno EV) को बेहतर बनाने के लिए टाटा मोटर्स टीम द्वारा वर्क किया जा रहा है | जो कुछ दिनों टाटा नेनो इलेक्ट्रिक (Tata Neno EV) को काफी अपडेट कार भारतीय ग्राहकों के बिच में उतारेगी जिसकी कीमत 5 लाख के अंदर (Electric Cars in India Under 5 lakhs) होने वाली है | जो सिंगल चार्ज में 150 किलोमीटर से अधिक की दूरी को ऑफर करेगी | जो आर्थिक रूप से सस्ती होने के साथ बहुत ही किफायती है |
Read More:- tata nexon ev range
Tata Nano Car

आइए जानते हैं कि टाटा नैनो कार का कांसेप्ट आया कहां से था लगभग 15 साल पहले बारिश के मौसम मे रतन टाटा जी रात में ट्रेवल कर रहे थे | वही पर एक फैमिली के चार लोगों बाइक पर सवार बारिश में भीगते हुए जा रहे थे | जिसे रतन टाटा जी ने देखा और उनके मन में आया की क्यों ना बाइक के रेंज के अंदर का कार बनाए जाए जिससे छोटे परिवारों को आराम मिले फिर इससे प्रेरित होकर रतन टाटा जी 10 जनवरी 2008 दिल्ली ऑटो एक्सपो में टाटा नैनो कार का प्रदर्शन किया जिसकी शुरुआती कीमत कुछ लिमिटेड एडिशन के साथ ₹1,00,000 रखी गई बाद में इसका दाम बढ़ाकर 2 से ढाई लाख रुपए कर दिया गया जोकि मार्केट में काफी सफलताएं नहीं बटोर पाई और धीरे-धीरे इस कार का सेल कम होता गया 2018 में फाइल इस कार का मैन्युफैक्चरिंग बंद कर दिया गया |
Read Also:- Tata Tiago EV Electric Car
Tata Nano Electric Car
हल ही में इलेक्ट्रिक वाहन के लिए पावरट्रेन बनाने वाली कंपनी इलेक्ट्रा ई वी ने टाटा नैनो को कस्टमाइज करके इलेक्ट्रिक नैनो कार का रूप दिया इसमें इनबिल्ट 72V का बैटरी जो की टाटा नैनो को इलेक्ट्रिक कार का रूप प्रदान करती थी फिर इसे टाटा रतन टाटा जी को प्रस्तुत किया गया जिसमें रतन टाटा जी उस कार में सफर किये और उन्हें यह कार काफीपसंद आई जो इस कार को रतन टाटा जी को पेश किये थे उनका नाम शांतनु नायडू था जो इस फोटो में नजर आ रहे हैं |
अब इसके इलेक्ट्रिक वर्जन को दोबारा से लांच करने की तैयारी की जा रही है जो कि कुछ नए एडिशन और ने सुधार के साथ लांच किया जाएगा | जिसकी कीमत का अनुमान का अनुमान लगभग 5 लाख (Electric Cars in India Under 5 lakhs) बताया जा रहा है |
Tata Nano Electric Car Details

टाटा नैनो इलेक्ट्रिक कार 4 सीटर इलेक्ट्रिक कार होगी जो कि टाटा नैनो से बेहद शानदार और एडवांस होने वाली है टाटा नैनो इलेक्ट्रिक कार जिसकी ARAI रेंज 200 किलोमीटर और ग्राउंड लेवल पर रेंज 150 किलोमीटर से अधिक होने वाला है | टाटा नैनो इलेक्ट्रिक कार मात्र 10 सेकंड में 0 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार भरने में सक्षम होगी और बताया जा रहा है कि टाटा नैनो इलेक्ट्रिक कार में 12 V लिथियम आयन बैट्री पैक जो 37.48 बीएचपी पावर जनरेट करती है | इलेक्ट्रिक कार में एसी और सीट अडजस्टेवल जैसी काफी सुविधाएं दी जाएंगी | जिसकी की 5 लाख के अंदर (Electric Cars in India Under 5 lakhs) होने वाली है |
Tata Nano Electric Car Specification
टाटा नैनो के इलेक्ट्रिक वर्जन टाटा नैनो इलेक्ट्रिक कार (Tata Neno EV) अपने पुराने नैनो कार की छवि को बहुत ज्यादा सुधार कर ऐसी टाटा नैनो इलेक्ट्रिक कार (Tata Neno EV) बनाई जाएगी जो आपको पुरानी लकटकिया का अनुभव नहीं आएगा टाटा नैनो इलेक्ट्रिक कार (Tata Neno EV) में पावर स्टेरिंग एडजेस्टेबल सीट गाड़ी में एसी टच स्क्रीन डिस्पले, ट्यूबलेस टायर पावर स्टेरिंग, पावर विंडो, और म्यूजिक सिस्टम दिया जयेगा | साथ में DRL LED लाइट, LED टैल लाइट, LED टर्न लाइट जैसे ढेर सारी स्पेसिफिकेशन दिए जाएंगे जिससे गाड़ी का लुक डिजाइन काफी बेहतरीन दिखने वाला है | बेहद किफायती (Electric Cars in India Under 5 lakhs) होने वाला है |
Read Also:- Mercedes-Benz EQS

Specification | Details |
Model | Hatchback Budget Car |
Fuel Type | Electric |
Battery Type | Li-Ion |
Generated Power | 72 V |
Top Speed | 80 kmph |
Ride Range | 150+ km |
Head Light | LED |
Music System | Yes |
Charging Time | 3 to 4 Hour |
Fast Charger | Yes |
Mobile App | Yes |
Connectivity | Bluetooth, WiFi |
Pros & Cons ( हानि-लाभ )
टाटा नैनो इलेक्ट्रिक का काफी सस्ती होने की वजह से लोगों द्वारा इसे कम पसंद किया जाता है | टाटा नैनो की गाड़ियां लेने वाले लोगो को इकोनॉमिकल वीक समझा जाता है | जो की ये अच्छी बात नहीं है | इस वजह से इस गाड़ी को 2019 में इसके ना बिकने की वजह से बंद कर दिया गया है |
टाटा नैनो जिस मकसद से बनाया गया था जैसे कि छोटी फैमिली के लिए आप बाइक लेकर चल रहे हैं तो टाटा नैनो में 4 लोगों की छोटी फैमिली के साथ आप कार का आनंद उठा सकते हैं इसलिए इस गाड़ी को सस्ती और छोटी बनाई गई थी | आपको ये कार बारिश के महीनो या जब बाइक पर तीन लोगो की बजह से चलन कट जाता होगा तब याद आति होगी |
Conclusion
टाटा मोटर्स द्वारा तैयार किया जा रहा टाटा नैनो इलेक्ट्रिक कार छोटी फैमिली के लिए काफी अच्छी इलेक्ट्रिक कार है जो छोटी फैमिली की सारी सुविधाओं को पूरी कर सकती है | और इसे लेने में आप अपने स्टेटस और इन सब बातों का ध्यान ना दें क्योंकि बारिश में जब आप भीगते है | और जब आपको 4 लोग को जाना रहता है तो ये सब नहीं काम आता आप अपने आवश्कताओ के अनुसार अपनी बजट (Electric Cars in India Under 5 lakhs) में खरीद सकते है |