
भारत का पहला क्रूज इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल ‘कोमाकी रेंजर’ (India’s First Cruise Electric Bike ‘KOMAKI RANGER’)
भारत का पहला क्रूज इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल ‘कोमाकी रेंजर’ (India’s First Cruise Electric Bike ‘KOMAKI RANGER’) भारतीय बाजार में वाहनों के निर्माण में सेवा दे रही जापान की बाइक निर्माता कंपनी कोमांकी इलेक्ट्रिक ने हाल ही में एक पॉपुलर मॉडल जिसे भारत की पहली इलेक्ट्रिक क्रूज बाइक (First Electric Cruiser Bike) के रूप में देखा गया यह है कोमाकी रेंजर (Komaki Ranger) के नाम से प्रस्तुत किया है जो ग्राहकों को बहुत ही पसंद आ रहा है कोमांकी इलेक्ट्रिक ने पहले ही कई इलेक्ट्रिक बाइक का अनावरण किया है और जनवरी माह में भारत की पहली क्रूज इलेक्ट्रिक बाइक कोमाकी रेंजर (First Electric Cruiser Bike Komaki Ranger) भी लांच हो गई है जिसके स्पेसिफिकेशन डिटेल और फीचर्स (Specification details and features) भी शानदार है कोमांकी रेंजर (Komaki Ranger) ₹1,68,000 रूपये में लांच हुआ जो तीन कलर (Three Colour) में उपलब्ध है जिसे आप चुन सकते हैं यह 200km किलोमीटर की दुरी को क्लेम कर रही है इंडिया की फर्स्ट इलेक्ट्रिक क्रूज बाइक (First Electric Cruiser Bike) जिसे प्राइस के हिसाब से देखा जाए तो टॉप स्पीड (Top Speed) कुछ कम ही मिलता है मात्र 80kmph किलोमीटर प्रति घंटा है मगर हो सकता है यह उम्मीद किया जा रहा है की आने वाले नए कोमाकी रेंजर (Komaki Ranger) में यह बदलाव किया जाए
कोमाकी रेंजर की शोरूम कीमत ( Price of Komaki Ranger)

कोमाकी रेंजर जब से लंच हुई है बहुत ही तेजी बुकिंग हो रही है जो लोग इलेक्ट्रिक क्रूज बाइक ( Electric Cruiser Bike) खरीदने का इंतिजार कर रहे थे वो लोग कोमाकी इलेक्ट्रिक रेंजर क्रूज बाइक (Komaki Electric Cruiser Bike) को तीन रंगो Royal blue, Garnet red, Frost white में खरीद सकते है जिसकी एक्स शोरूम कीमत (Ex-Showroom Price) 1.68 लाख रूपये रक्खी गई है जिसकी राइड रेंज (Ride Range) 200 किलोमीटर है आप कोमाकी रेंजर (Komaki Ranger) को इसकी ऑफिसियल वेबसाइट (Official Website) पर जा कुछ डिटेल्स भर कर बुक कर सकते है अन्य क्रूज बाइक (Cruiser Bike) की तरह ये भी ड्राइविंग सीट नीचे होने के कारण बैठने में आराम दायक है डबल सीटर होने के साथ इसमें बैक रेस्ट (Back Rest) भी दिया गया है
कोमाकी रेंजर के फीचर्स (Features of Komaki Ranger )
अगर बात की जाए क्रूज बाइक ( Electric Cruiser Bike) की तो सबसे पहले हमें यह याद आता है की बाइक चलने में कितना आराम दायक है तो इस बाइक में कंफर्टेबल सीट, डबल स्टोरेज स्पेस के साथ एलईडी हेडलाइट पैसेंजर फुटरेस्ट दिया गया है बैठने में काफी आराम रहता है साइड स्टैंड सेन्सॉर दिया गया है जिससे आप अगर नहीं हटाएंगे तो बाइक नहीं चलेगी और इसमें बहुत सारे स्पेसिफिकेशन फीचर दिए गए हैं गियर, मोड क्रूज कंट्रोल, टेलीस्कोप शौकर, ब्लूटूथ कन्नेक्टविटी, टाइप सी चार्जर, SMS अलर्ट, Call और फ्लेम इफ़ेक्ट ऐसे ही ढेर सारी स्पेसिफिकेशन से भरा हुआ है जो इलेक्ट्रिक बाइक को अलग बनती है
कोमाकी रेंजर माइलेज (Komaki Ranger Mileage)
कोमाकी इलेक्ट्रिक रेंजर बाइक (Komaki Ranger)में 4000 वाट पावर का BLDC मोटर देखने को मिलता है जो पिछले टायर में फिक्स है इसके साथ इसमें 4 किलोवाट ऑवर वा 72 V 50 AH की लिथियम आयन बैटरी (Li-ion की बैटरी) दी गई है जो 8 ( kWh output) किलोवाट घंटा का पीक आउटपुट के साथ (Ride Range ) 200 किलोमीटर की दुरी एक बार चार्ज होने पर तय करता है इस क्रूज बाइक ( Electric Cruiser Bike) का टॉप स्पीड (Top Speed) 80 किलोमीटर प्रति घंटा है और इस बाइक में 10 एंपियर जो आउटपुट वोल्टेज 84 वोल्ट देता है। यह मात्र 5 से 5:30 घंटे में बैटरी को फुल चार्ज कर देता है। चार्जर में दिए गए इंडिकेशन पॉइंट से हमें बैटरी के चार्जिंग स्टेटस की जानकारी मिलती है। कोमाकी कंपनी का कहना है कि बैटरी को फास्ट चार्जर से चार्ज करने पर 40 मिनट में 10 से 80 प्रतिशत तक की बैटरी को चार्ज किया जा सकता है जो एक अच्छीकोशिश है |
कोमाकी रेंजर के फीचर्स (Features of Komaki Ranger )

Price | 1.68Lakh |
Features | Komaki Ranger |
Fuel Type | Electric |
Battery Type | Li-Ion |
Battery Power | 4kWh, 72 V/50 AH |
Motor Power | 4kWh |
Motor Type | BLDC |
Ride Range | 200km |
Top Speed | 80 kmph |
Charging Time | 5 to 6 hour |
Fast Charging Time | 10 to 80% in 40 minutes |
Fast Charging | Yes |
Braking System | ABS |
Front Brake | Disc |
Rear Brake | Disc |
Cruise Control | Yes |
Ride Mode | Multy |
Trip Metre | Digital |
Speedometer | Digital |
Connectivity | Bluetooth |
Call, SMS Alerts | Yes |
Charging | Type C |
External Speakers | Yes |
Front Wheel | 431.8mm |
Rear Wheel | 431.8mm |
Other | Low Battery&Side Stand Alerts, Alloy, Tubeless. etc |
Summary (सारांश)
कोमाकी क्रूज इलेक्ट्रिक बाइक (Komaki Electric Cruiser Bike) अपने क्रूज बाइक (Cruiser Bike) प्रेमियों के लिए एक उपहार दिया है जो की इलेक्ट्रिक बाइक के रूप है कॉमकी क्रूज बाइक (Komaki Cruiser Bike) को बहुत ही शानदार, हाई फीचर्स (High Fitures) के साथ बनाया गया है जो की इलेक्ट्रिक होने के साथ मजबूती का भी ख्याल रखा गया है और फीचर्स की बात करे तो अधिकतर इलेक्ट्रिक बाइक के फीचर्स को कोमाकी क्रूज इलेक्ट्रिक बाइक (Komaki Electric Cruiser Bike) में परफेक्ट (Perfect) रूप से सेट कर दिया गया है जो की ग्राहकों द्वारा बहुत ही पसंद किया जा रहा है अगर आप क्रूज बाइक (Cruiser Bike) को अपने घर लाना चाहते है तो यह कोमाकी रेंजर (Komaki Ranger) आपके लिए एक अच्छा चुनाव रहेगा अगर बात करे कोमाकी रेंजर के फायदे और कमी (Advantages and Disadvantages of Komaki Ranger) तो सभी इलेक्ट्रिक व्हीकल की तरह कोमाकी रेंजर इलेक्ट्रिक बाइक (Komaki Ranger) में भी कुछ दोष के साथ देखे को मिलता है जैसे: लम्बी दुरी, टॉप स्पीड, चार्जिंग पॉइंट की कमी आदि कमिया है फायदे की बात करे तो पर्यावरण को देखते हुए और बढ़ते हुए डीजल और पेट्रोल की कीमतों से छुटकारा पाने के लिए एक अच्छा पहल है |