
भारत का पहला हाइड्रोजन सेल कार Hydrogen Cell Car Toyota Mirai
भारत का पहला हाइड्रोजन सेल कार Toyota Mirai (Hydrogen Cell Car Toyota Mirai) हाल ही में केंद्रीय परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के कैबिनेट मंत्री नीतिन गडकरी द्वारा पार्लियामेंट में लाया गया था यह एक ऐसी कार जो प्रदूषण के स्थान पर जल को अवशेष के रूप में बाहर निकालती है | ये भारत का पहला हाइड्रोजन कार है | जो टोयोटा मोटर्स के द्वारा लांच किया गया है | इसका नाम टोयोटा मिराई (Toyota Mirai) है | जो फ्यूल सेल इलेक्ट्रिक व्हीकल (FCEV) के अंतर्गत आता है | यह भारत का पहला हाइड्रोजन सेल इलेक्ट्रिक वाहन (Hydrogen Cell Car Toyota Mirai) होगी जो की टोयोटा मोटर की तरफ से तैयार किया गया है | टोयोटा मिराई (Toyota Mirai) एक बार चार्ज करने पर 640 से अधिक किलोमीटर की दूरी तय करता है | जिसे मात्र 5 मिनट में ग्रीन हाइड्रोजन से रिचार्ज किया जाता है | टोयोटा मिराई (Toyota Mirai) को इसकी माइलेज की वजह से इसे बहुत ही प्रंशंसा मिली जो एक शुद्ध ज़ीरो एमिशन इलेक्ट्रिक कार है | लेकिन हाइड्रोजन कार को रिचार्ज करने के लिए कोई खास सुविधा भारत में उपलब्ध नहीं है | तो अभी इसे अडॉप्ट करने में हमे कठिनाई होगी |
हाइड्रोजन सेल फ्यूल का कार्य प्रणाली (Working Mechanism of Hydrogen Cell Fuel)

हाइड्रोजन सेल फ्यूल इलेक्ट्रिक कार (Hydrogen Cell Car Toyota Mirai) में हाइड्रोजन को एक ईधन (Fuel) के रूप में प्रयोग किया जाता है | जो बैटरी को चार्ज करने में मदद करती है | जो फ्यूल टैंक में भरा हाइड्रोजन और मौजूद ऑक्ससीजन दोनों अभिक्रिया करके इलेक्ट्रिक जनरेट करती हैं जिसके परिणाम स्वरूप दोनों आपस में मिलकर h2o का निर्माण करती हैं | और साथ में बैटरी चार्ज करती है | और बैटरी चार्ज होने पर मोटर को इलेक्ट्रिक सप्लाई देता है जो की मोटर चलाता है | और साथ में जल को बहार निकालती है | बैटरी चार्ज होने पर ये वाहन इलेक्ट्रिक कार की तरह कार्य करता है | यही प्रणाली हाइड्रोजन सेल कार Toyota Mirai (Hydrogen Cell Car Toyota Mirai) में उपयोग किया गया है | जिस पर सवार होकर माननिये मंत्री जी संसद भवन तक का सफर तय किये थे |
Read Also:- Tata Tiago EV Electric Car
हाइड्रोजन सेल कार टोयोटा मिराई विशेषताएं (Hydrogen Cell Car Toyota Mirai Features)

हाइड्रोजन सेल फ्यूल इलेक्ट्रिक कार (Hydrogen Cell Electric Car) में टोयोटा टीममेट नई सूट ड्राइव मोड असिस्टेंस टेक्नोलॉजी, एडवांस ड्राइव और एडवांस पार्किंग सटैंडर्ड प्रयोग किया गया है | टोयोटा मिराई (Toyota Mirai) में 12.3-इंच का टच स्क्रीन कैनवास डिस्प्ले है जिसमे डायनामिक नेविगेशन, ब्लूटूथ वायरलेस कनेक्टिविटी के साथ मोबाइल को डिस्प्ले में कंट्रोल कार सकते है | और कलर हेड अप डिस्प्ले जो स्पीड, टर्न, डायरेक्शन को ह्यब्रिड सिस्टम से कंट्रोल करता है | टोयोटा मिराई (Toyota Mirai) में बर्ड्स आई व्यू कैमरा दिया गया है | और इस हाइड्रोजन सेल फ्यूल इलेक्ट्रिक कार (Hydrogen Cell Electric Car) में डिजिटल रियरव्यू मिरर होम लिंक के साथ दिया गया है | जिसे आप अस्पस्ट दृश्यता के लिए ज़ूमइन और ज़ूमाउट कार सकते है | कार के अंदर Qi वायरलेस चार्जर, चार तरह के USB पोर्ट के साथ दिया गया है | बात अगर बाहरी आवरण का किया जाये तो Coupe-Like Design श्रेणी की कार है | जो आकर्षक व्हील डिज़ाइन के साथ टेललाइट, रनिंग लाइट जैसे अनेक विशिस्टाओ से पूर्ण है |
Read Also:- Mercedes-Benz EQS
भारत में हाइड्रोजन सेल कार टोयोटा मिराई कीमत (Hydrogen Cell Car Toyota Mirai Price in India)
हाइड्रोजन सेल फ्यूल इलेक्ट्रिक कार (Hydrogen Cell Car Toyota Mirai) दो वेरिएंट में उपलब्ध है जिसे अलग-अलग कीमतों पर लांच किया गया है | नितिन गडकरी द्वारा लाये गए इस हाड्रोजन कार (Hydrogen Car Price In India) की भारत में कीमत 37 लाख रूपये है | जिसे आप 25लाख रूपये दे कर बुक कर सकते है | और आधीक रेंज वाली हाड्रोजन कार (Hydrogen Car Price In India) की भारत में कीमत 55लाख रूपये है |
Read Also:- tata nexon ev range
Hydrogen Car | EX-Showroom Price In India |
647km/charge | 37 lakh Rupee |
1300km/charge | 55lakh Rupee |
Pros & Cons ( हानि-लाभ )
इड्रोजन सेल फ्यूल इलेक्ट्रिक कार (Hydrogen Cell Car Toyota Mirai) में बहुत कमिया है | जैसे ग्रीन हाइड्रोजन को बनाने में एक बार प्रदुषण होता है | हाड्रोजन कार (Hydrogen Car) बैटरी इलेक्ट्रिक कार से माइलेज में अभी महंगे पड़ते है | साथ में हाड्रोजन कार (Hydrogen Car) के बहुत लाभ भी है | जैसे लम्बी दुरी तय करने में सहायक और हाड्रोजन कार (Hydrogen Car) हलकी होती है |
Pros | Cons |
Eco-Friendly | Expensive Car Price |
Silent &Smooth | Gas tank |
Digital Features | Expensive Green Hydrogen |
Low Service Charge | Refill Station not Available |
Lite Wait | Torque |
Summary (सारांश)
हाइड्रोजन कार भी इलेक्ट्रिक कार की तरह होता है | बस इस में बैटरी चार्ज करने के लिए हाइड्रोजन गैस का प्रयोग किया जाता है | जिसमें हाइड्रोजन और ऑक्सीजन की अभिक्रिया होती है अभिक्रिया के दौरान विद्युत जनरेट होता है | जिससे बैटरी चार्ज होती है | बैटरी चार्ज होने के बाद इलेक्ट्रिक मोटर में सप्लाई जाती है | जिससे वाहन चलती है | अभी हाइड्रोजन सेल फ्यूल इलेक्ट्रिक कार (Hydrogen Cell Car Toyota Mirai) नई टेक्नोलॉजी है | जिसका लोगो में जानकारी का अभाव है | तो अभी इसे स्वीकार करने में काफी टाइम लगेगा क्योंकि हाइड्रोजन गैस का अभाव है | और जगह-जगह पर हाइड्रोजन फिलिंग स्टेशनों का आभाव क्योंकि आप बैटरी को आप कहीं भी विद्युत से चार्ज कर सकते हैं | लेकिन हाइड्रोजन आप कहां से प्राप्त करेंगे इसे फिलिंग स्टेशनों पर ही भरा जा सकता है | क्योंकि यह एक गैस होता है | और गैस को हम अपने पास रखने नहीं सकते हैं | ऐसे ही अभी काफी परेशानियां है | जो की भविष्य में यह एक अच्छा उपाय हो सकता है | जिसे स्वविकारा जा सकता है |