
Maruti Electric SUV Concept Car
मारुति सुजुकी का पहला इलेक्ट्रिक कार मारुति EVX (Maruti eVX) इलेक्ट्रिक SUV (Maruti Electric SUV) कार को 2023 में नोयडा के ऑटो एक्सपो में पेश किया गया यह मारुति सुजुकी का एक इलेक्ट्रिक XUV (Maruti Electric SUV Concept Car) कांसेप्ट इलेक्ट्रिक कार है | जिसे ऑटो एक्सपो 2023 में दिखाया गया है | जिसे डेमो के रुप में पेश किया गया है | यह एक इलेक्ट्रिक कार है | जो आने वाले दिनों में आपके बीच में पेश किया जायेगा | मारुती के इस इलेक्ट्रिक कार को बेहद शानदार लुक और प्रीमयम बनाने के लिए कंपनी का कहना है | की मारुति EVX (Maruti eVX) इलेक्ट्रिक SUV (Maruti Electric SUV) कार को सुजुकी मोटर कॉर्पोरशन जापान के द्वारा डिजाइन और डेवलप किया गया है | जिसे ग्रीन एनर्जी के तहत प्रदुषण को काम करने की लिए तैयार किया गया है | कंपनी का दावा है | की मारुति EVX (Maruti eVX) इलेक्ट्रिक SUV (Maruti Electric SUV) कार को जल्द ही आने वाले दिनों में लोगो के बीच में पेश किया जयेगा | मारुति EVX (Maruti eVX) इलेक्ट्रिक SUV (Maruti Electric SUV) कार अभी कांसेप्ट कार है | तो अभी ऑफिसियल डाटा से बहुत ज्यादा जानकारी जो नहीं दिखाया गया है |
Read Also:- Electric Cars in India Under 10 lakhs
Maruti Electric SUV Specification

मारुति EVX (Maruti eVX) इलेक्ट्रिक SUV (Maruti Electric SUV) कार को चारों तरफ से देखने पर इसके डिजाइन और इसके फीचर्स काफी सुंदर और आकर्षक लगते हैं | साथ में इसमें लगी हुई DRL LED, फोग लाइट और पीछे लगी हुई LED टेल लाइट काफी कूल लगते हैं | जो इसमें दिया गया है | मारुती सुजुकी eVX इलेक्ट्रिक कार (Maruti Electric SUV) की लम्बाई, चौड़ाई और उचाई क्रमशा 4300 mm, 1800 mm और 1600 है | जो बहुत ही कम्फर्टेबले होने वाली है | और इसी के कांसेप्ट पर मारुती की सारी इलेक्ट्रिक कार जैसे मारुती स्विफ्ट इलेक्ट्रिक कार ( Maruti Swift Electric Car), मारुती वैगनोर (Maruti Electric Wagonor) और मारुती ब्रिड्जा कार (Maruti Bridza Electric) और नई मॉडल को भी लांच किया जयेगा |
Details | Maruti eVX |
Fuel | Electric |
Battery Type | Li-ion |
Battery Capacity | 60kwh |
Mileage | 550km |
Maruti XUV Battery & Mileage

मारुति सुजुकी इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट (Maruti Suzuki Electric SUV Concept Car) कार मे बैटरी और माइलेज पर काफी ध्यान दिया गया है | कंपनी का कहना है | कि इस कांसेप्ट कार में जो दिखाया गया है | उसे आने वाले मारुती के सभी कारो में इस का आधार बनाएगी मारुति EVX (Maruti eVX) इलेक्ट्रिक SUV (Maruti Electric SUV) कार को पावर के लिए 60 किलोवाट घंटा पावर की बैटरी पैक दी जाएगी जिसको एक बार चार्ज करने पर (Maruti Electric SUV Mileage) 550 किलोमीटर की दूरी को तय किया जा सकता है |
Read More:- Electric Cars in India Under 5 Lakhs
Maruti XUV Price
मारुति सुजुकी इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट (Maruti Suzuki Electric SUV Concept Car) कार की कोई ऑफिसियल कीमत (Maruti Suzuki Electric Car Price) का खुलासा नहीं हुआ है | कुछ अनुमानों के अनुसार मारुति EVX (Maruti eVX) इलेक्ट्रिक SUV (Maruti Electric SUV) कार की कीमत लगभग 14 लाख से 18 लाख रूपये के बीच बताया जा रहा है | और मारुति EVX (Maruti eVX) इलेक्ट्रिक SUV (Maruti Electric SUV) कार की कीमत काफी अफोर्डेबल रहेगी |
Maruti eVX Electric SUV Launch Date

मारुति EVX (Maruti eVX) इलेक्ट्रिक SUV (Maruti Electric SUV) कार की लांच डेट (Maruti Electric SUV launch Date) को 2025 तक बताया गया है | जो की फाइनली लांच (Maruti Electric SUV launch) कर दिया जायेगा | अभी इस कार में बहुत अपडेट भी किये जायेगे उसके बाद लांच किया जयेगा |
Details Maruti eVX
मारुति EVX इलेक्ट्रिक कार (Maruti Electric SUV) इलेक्ट्रिक वाहन है | जो सुजुकी मोटर कॉर्पोरशन जापान के कंपनी द्वारा निर्मित किया जायेगा है | यह एक स्वचालित कार होती है | जिसमें बैटरी से प्रवाह की जाती है | यह कार संतुलित और स्वचालित रूप से काम करती है | जो प्रदूषण को कम करती है। यह सभी स्थानों पर चलाया जा सकता है | जैसे कि सड़कों, शहरों में और ग्रामीण क्षेत्रों में | मारुति EVX इलेक्ट्रिक कार (Maruti Electric SUV) के लांच की तिथि को 2025 में बताया जा रहा है |
Note:- वैश्विक प्रीमियर पर टिप्पणी करते हुए श्री तोशीहिरो सुजुकी, प्रतिनिधि निदेशक
और अध्यक्ष, Suzuki Motor Corporation, ने कहा,

आज, मेरे पास एक रोमांचक घोषणा है। कॉन्सेप्ट ईवीएक्स, हमारे पहले वैश्विक रणनीतिक ईवी का अनावरण करते हुए मुझे खुशी हो रही है। हम इसे 2025 तक बाजार में लाने की योजना बना रहे हैं। सुजुकी समूह में, ग्लोबल वार्मिंग को संबोधित करना प्राथमिकता है। हम अपने व्यवसाय से उत्पन्न ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन को कम करने के लिए कई वैश्विक उपायों को बढ़ावा दे रहे हैं। एक प्रमुख उपाय हमारे उत्पादों का उपयोग करके उत्सर्जित CO2 को कम करना है। यहां भारत में, जैसा कि पिछले साल मार्च में घोषणा की गई थी, हम बीईवी और उनकी बैटरियों के उत्पादन में 100 अरब रुपये का निवेश करेंगे।