
भारत में चर्चित इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी (Top Electric Vehicle Companies in India)
भारतीय बाजार में सेवा दे रही चर्चित इलेक्ट्रिक वहन कंपनीयो (Top Electric Vehicle Companies in India) में इलेक्ट्रिक वाहन बनाने की सुरुवात रेवा इलेक्ट्रिक कार कंपनी के द्वारा किया गया था और बाद में सारी कंपनियो ने अपनी प्रतिभा को इलेक्ट्रिक वाहन के क्षेत्र के दिखना सुरु किया जब टेस्ला इलेक्ट्रिक कार मॉडल को पुरे विश्व पसंद किया जाने लगा और भारत देश में भी इसकी लोकप्रियता के कारण इलेक्ट्रिक कार की कमी को पूरा करने के लिए भारत में सेवा दे रही कुछ व्हीकल कम्पनिया (Top Electric Vehicle Companies in India) जिसमे कुछ भारतीय कंपनी और कुछ विदेशी कम्पनिया है
- Tata Motors ( टाटा मोटर्स)
- Mahindra Electric (महिंद्रा क्लेक्ट्रिक)
- Maruti Suzuki (मारुती सुज़की)
- Hyundai Motor Company (हुंडई मोटर कंपनी)
- MG Motors (एमजी मोटर्स)
- Kia Motors (किआ मोटर्स)
भारत में इलेक्ट्रिक वाहन का इतिहास (History of Electric Vehicles in India)
भारत में इलेक्ट्रिक कार के इतिहास में पहला कदम रेवा इलेक्ट्रिक कार कंपनी (Rewa Electric Car Company ) का था | रेवा इलेक्ट्रिक कार कंपनी (Rewa Electric Car Company ) की स्थापना 1994 में बेंगलुरु के मैनी ग्रुप (Maini Group) और यूएसए की EV-LLC (USA EV-LLC) के संयुक्त प्रयास से हुआ और कंपनी का मूल प्राथमिकता लोगो को सस्ती और कॉम्पेक्ट इलेक्ट्रिक कार (Affordable and compact electric car) को मुहैया करना था कंपनी को सारा रोड मैप (road map) तैयार करने में सालो लग गए तब जाकर 2001 में रेवा इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी (Rewa Electric Car Company ) ने दो सीटों वाला इलेक्ट्रिक वाहन (2 SiterElectric Car ) के रूप में किया इसके साथ भारत में इलेक्ट्रिक कार के इतिहास में रेवा आई(Rewa I) 24 देशो के साथ 4500 इलेक्ट्रिक वाहन सड़को पर प्रस्तुत (Lunch) किया फिर बाद में रेवा इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी को 55.2 प्रतिसत हिस्से दरी के साथ महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) ने कंपनी का अधिग्रहण करने के साथ कंपनी को एक नया नाम महिंद्रा रेवा इलेक्ट्रिक वाहन प्राइवेट लिमिटेड हो गया जो अब महिंद्रा इलेक्ट्रिक के नाम से हमारे बिच में प्रसिद्ध है और बाद में भारत में वाहन निर्माता कंपनियों (Top Electric Vehicle Companies in India) का उदय हुआ |
भारत में इलेक्ट्रिक वाहन की क्रांति (Electric Vehicle Revolution in India)
भारत में इलेक्ट्रिक कार के इतिहास में क्रांति आने का कारण टेस्ला के उच्च गुणवत्ता वाले इलेक्ट्रिक कारो का है | टेस्ला के हाई फीचर्स इलेक्ट्रिक करो ने जो लोकप्रियता दिखाई उसके बाद पुरे विश्व में इलेक्ट्रिक कार की क्रांति आ गई जिसके साथ ईंधन मोटर मिर्माता कंपनीयो ने भी इलेक्ट्रिक वाहन का निर्माण करना सुरु कर दिए और लोगो के द्वारा इन्हे खूब पसंद भी किया जा रहा है इन्हे पसंद करने का एक कारण ये भी हो सकता है | की डीजल, पेट्रोल और सीएनजी के कीमतों में भरी चढ़ाव जैसे अन्य समस्या वायु प्रदुषण, ध्वनि प्रदुषण जैसे ढेरो समस्याओ का समाधान के लिए इलेक्ट्रिक वाहन को पसंद किया जा रहा है और इसी पसंद को पूरा करने के लिए ढेर सरे इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी के द्वारा ये काम प्रगति पर है और भारत में कुछ जनि मानी इलेक्ट्रिक कार कंपनियों (Top Electric Vehicle Companies in India) का का नाम आता है | ये इलेक्ट्रिक कार कम्पनिया एक अच्छी रेंज के कीमत की कार का निर्माण करती है जी भारत के ज्यादा लोगो की जरूरतो को पूरा करने में मदत करती रहती है |
Tata Motors (टाटा मोटर्स )

टाटा मोटर्स का फाउंडेशन (Foundation of Tata Motors) 1945 में हुआ था जिसके संस्थापक (Faunder ) जहांगीर रतन जी दादाभाई टाटा (Jehangir Ratanji Dadabhoy Tata ) जी है | इसका हेडक्वाटर मुंबई ,महाराष्ट्रा है | ये कंपनी सभी प्रकार के वाहन का निर्माण करता है टाटा मोटर्स के भारतीय बाजार (Tata Motors Indian Market) में आने वाले कुछ इलेक्ट्रिक कार के मॉडल के नाम
- Tata tiagor EV
- Tata Nexon EV
- Tata Punch EV
- Tata Altroz EV
Mahindra Electric (महिंद्रा इलेक्ट्रिक)

महिंद्रा इलेक्ट्रिक कार कंपनी का स्थापना 1994 में चेतन मैनी के द्वारा किया गया था जो भारत की पहली कार इलेक्ट्रिक कंपनी थी इसकी पैरेंट कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा है जो सभी प्रकार के मोटर यान का निर्माण करती है | महिंद्रा इलेक्ट्रिक के कुछ मॉडल के नाम ये रहे
- Mahindra E-Treo
- Mahindra E-alfa mini
- Mahindra E-verito
- Mahindra E-Supro
- Mahindra e2oPlus
- Mahindra XUV 400
Maruti Suzuki ( मारुती सुजुकी )

मारुती सुजुकी का फोरमली नाम मारुती उद्योग लिमिटेड था जो भारत सरकार के द्वारा स्थापित किया गया था जो जापान के सुजुकी मोटर्स 2003 में प्राइवेट सेक्टर में क्ला गया तब से इसका पूरा नाम मारुती सुजुकी हो गया इसका हेडक्वाटर नई दिल्ली है मारुती सुजुकी के ऑफिसियल जानकारी के अनुसार इसके कुछ मॉडुल के नाम
- Maruti Suzuki Wagonor EV
- Maruti Suzuki Jimny EV
- Maruti Suzuki Futuro EV
Hyundai Motor Company (हुंडई मोटर कंपनी )

हुंडई मोटर कंपनी विदेशी कंपनी है भारत में अपनी सेवा दे रहा है इसका भारत में हेडक्वाटर गुरुग्राम हरयाणा भारत है इसकी स्थापना 1996 में हुआ था हुंडई मोटर के कुछ संभावित मॉडल
- Hyundai Electric Kona
- Ioniq5
जो ऑफिसियल डाटा के अनुसार दिया गया है
Toyota Motor (टोयोटा मोटर )

जॉइंट वेंचर कंपनी (टोयोटा मोटर कारपोरेशन एंड किर्लोस्कर ग्रुप ) जिसका हेडक्वाटर बिदादी, बंगलुरु, कर्नाटक भारत है जिसके वॉइस चेयरमैन विक्रम एस किर्लोस्कर है | इसके भारतीय बाजार में आने वाले संभावित मॉडल
- Toyota Camry EV
- Toyota Vellfire
ये सारी फेमस व्हीकल कम्पनिया (Top Electric Vehicle Companies in India) भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल का निर्माण करती है | और कुछ नयी कम्पनिया है जो में अपने पैर जमाने का काम कार रही है |
इलेक्ट्रिक व्हीकल के लाभ | इलेक्ट्रिक व्हीकल के हानि |
पर्यावरण की सुरक्षा में सहायक है | ध्वनि प्रदुषण, वायु प्रदुषण ( Air Pollution And Sound Pollution) का खतरा नहीं रहता है | | इलेक्ट्रिक व्हीकल कीमत अधिक होना एक चुनौती है |
बार-बार गियर चेंज करने वाले परेशानियो से छुटकारा | बैटरी की कीमतों का उच्च होना और सर्विस चार्ज महगी होना |
प्राकृतिक संधानो जैसे जीवाश्म ईंधन की बचत जैसी बहुत से लाभ है जो इलेक्ट्रिक व्हीकल में होती है | | सर्विस स्टेशन की कमी, चार्जिंग स्टेशनो की कमी होने के कारण लम्बी दुरी (Long Drive) तय करने के लिए अच्छा नहीं है | |
सरकार के द्वारा इसके जागरूकता के लिए सब्सिडी (subsidy) का पैकेज देना अन्य सुविधाएं | | धीमी गति से चार्ज होना और अत्याधिक स्पीड (high speed ) न होना आदि | |